हाईवे फैशन शो का चौथा सेशन दिल्ली में
दिल्ली। ग्लैमर की दुनिया में युवा युवती का रुझान बहुत ज्यादा है। क्योंकि ग्लैमर की दुनिया से उन्हें पॉपुलैरिटी शोहरत अपने हुनर से यह सब कमा सकते हैं। एक कलाकार को फैशन की दुनिया में मुकाम मिलता है। इसलिए आज की युवा पीढ़ी ग्लैमर फैशन की दुनिया में कदम रखना चाहते। वही हाईवे फैशन शो दिल्ली कीर्ति नगर में 6 मई को हो रहा है। फैशन शो का आयोजन पहले मुंबई, गोवा में हुआ था। यह चौथी बार दिल्ली में होने जा रहा है। इस फैशन शो में देशभर के टॉप मॉडल्स डिजाइनर रैंप पल जलवा बिखेरेंगे। दिल्ली में प्रेस वार्ता के दौरान शो के आयोजकों प्रीत भाटी, विनीत जिम्मी, सैंडी लारमा, ने बताया कि यह भारत में चौथा हाईवे फैशन शो है। इसमें देश के टॉप मॉडल्स और टॉप डिजाइनर हिस्सा ले रहे हैं। शो में जीते हुए विजेताओं को बॉलीवुड में मौका दिया जाएगा।