शारदा यूनिवर्सिटी परिवर्तनकारी शिक्षक पुरस्कार में शिक्षक सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविधालय द्वारा परिवर्तनकारी शिक्षक पुरस्कार 2018 के तहत देश भर के 10 प्रिंसिपल तथा 32 शिक्षकों का चयन करके इस वर्ष के सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया| चयन के लिए गठित समिति में देश के नामी गिरामी शिक्षाविद तथा प्रशाशनिक अधिकारी शामिल थे जिनमें मुख्य हैं, भूतपर्व संयुक्त सचिव, भारत सरकार आर डी सहाय, आई आई टी दिल्ली के पूर्व निदेशक बृसभान सिंह पंवार, पूर्व मानव संसाधन सचिव भारत सरकार आर पी अग्रवाल इत्यादि| समिति के सचिव तथा शारदा विश्वविधालय के छात्र सहूलियत केंद्र के निदेशक राजीव गुप्ता ने अपने आमंत्रण भाषण में बताया की यह कार्यक्रम हमारे चांसलर पी के गुप्ता के सुझाव पर आरम्भ किया जिसको सफल बनाने में एक्सक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता ने हरसंभव सहयोग दिया|
पुरस्कार के लिए चयन का तरीका भी थोड़ा भिन्न हैं | अपने स्तर का यह भिन्न पुरस्कार हैं जिसमे छात्र सबसे पहले नामांकित करते हैं की भिन्न भिन्न शिक्षकों ने उनके जीवन पर अमिट प्रभाव छोड़ा हैं| छात्रों को सही मार्गदर्शन में शिक्षकों का बहुत ही योगदान रहता हैं| लगभग तीन हज़ार छात्रों ने अपने शिक्षकों के जिक्र करते हुए बताया की इनके कारण ही इनका जीवन परिवर्तित हुआ तथा आज वो सही रास्ते पर चल रहे हैं| उन्होंने करियर चुनने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया| आज के मुख्य अतिथि इंद्रप्रस्थ विश्वविधालय के निदेशक कर्नल जसबीर सिंह निर्मल ने शारदा विश्वविधालय प्रशाशन को इस तरह के प्रेरणाजनक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दिया तथा आये हुए शिक्षकों से उम्मीद किया की भविष्य में भी छात्रों के हित में कार्य करते रहेंगे| चांसलर पी के गुप्ता, प्रो चांसलर वाईके गुप्ता, कुलसचिव अमल कुमार. कुलपति तथा प्रति कुलपति रणजीत गोस्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किया|