नोएडा में सुन्दर भाटी गैंग का दो लाख का ईनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढेर
विस्तृत खबर >> कुख्यात सुपारी किलर, लाखों का ईनामी पुलिस एनकाउंटर में ढेर … क्लिक करें >> CLICK
न्यूज़ फ़्लैश : नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में में दो लाख का ईनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढेर, बदमाश की पहचान बलराज भाटी के रूप में हुई है, सुन्दर भाटी का दाहिना हाथ माना जाता है बलराज भाटी और गैंग का शार्प शूटर था , उसपर हत्या के कई मामले दर्ज थे, कई राज्यों को थी बलराज की तलाश. आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने कहा पिछले तीन महीने से बलराज भाटी की गतिविधियों पर नज़र राखी जा रही थी. बुलंदशहर के का रहने वाला था बदमाश . एक लाख दिल्ली, पचास हजार यूपी और पचास हजार हरियाणा से था इनाम. 9 एमएम पिस्टल बरामद। बलराज पहले दिल्ली पुलिस में सिपाही था. नोएडा एसटीएफ और हरियाणा एसटीएफ से हुई मुठभेड़ .