आइटीएस डेंटल कॉलेज में स्पोर्ट्स डे का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज में बी0डी0एस0 के छात्रों हेतु तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोेगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्रिकेट, वाॅलीबाॅल, बास्केट बाॅल, खो-खो, टेबल टेनिस, चैस, कैरम, दौड, रस्साकसी आदि खेलों का आयोजन हुआ जिसमें संस्थान के सभी छात्रों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य डाॅ0 अक्षय भार्गव ने कहा कि खेल-कूद से तन के साथ-साथ मन का भी विकास होता है तथा इससे पढाई के बोझ तले दबे छात्रों का तनाव भी काफी कम होता है। अपने सर्वांगीण विकास हेतु हर छात्र को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।
इस अवसर पर डाॅ0 भार्गव ने गत वर्ष में हुई विश्वविद्यालय की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को नगद धनराशि तथा उपयोगी किताबों के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
संस्थान में हुए तीन दिवसीय हुई प्रतियोगिताओं में खो-खो, क्रिकेट, वाॅलीबाॅल में जहां बी0डी0एस0 2013 के छात्रों ने अपने प्रदर्शन से बाजी मारी वहीं थ्रो बाॅल, बास्केट बाॅल में बी0डी0एस0 2014 के छात्र अव्वल रहे तो दौड और कैरम में बी0डी0एस0 2015 के छात्रों का वर्चस्व देखने को मिला।
इस अवसर पर संस्थान के डीन डाॅ0 सचितआनंद अरोडा ने कहा कि खेलकूद से छात्रों के एक टीम के रूप में काम करने की सीख मिलती है तथा उनका डर और भय भी दूर होता है जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि भी होती है।