मर्डर में वांटेड दो ईनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चेरी काउंटी चौकी 130 मीटर रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। जो हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे थे। इनके पास से तमंचा जिंदा कारतूस बाइक बरामद की गई है।
आज जब बिसरख पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान दो बाइक सवार संदिग्ध को रुकवाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह पुलिस को देख कर दूसरी दिशा में भागने लगे। पुलिस ने चारों तरफ से नाकाबंदी कर। उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश अपने आप को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लगी। जिन की पहचान राजीव उर्फ राजू ठाकुर निवासी, बदायूं फरमान निवासी मसूरी को गिरफ्तार किया गया है। जो बिसरख कोतवाली क्षेत्र से हत्या के मामले में वांछित चल रहे थे। इन दोनों पर 25 हजार का इनाम घोषित था। यह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। इनके पास से तमंचा जिंदा कारतूस बाइक बरामद की गई है।
एसपी देहात सुनीति का कहना है कि बिसरख पुलिस चेकिंग कर रही थी बाइक सवार संदिग्धों को रुकवाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह पुलिस को देख भागने लगे। और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग में गोली चला दी। जिनकी पहचान 25 हजार के इनामी बदमाश के रूप में हुई है। यह हत्या के मामले में वांछित चल रहे थे।