रोशनी सिंह किसान कामगार मोर्चा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत
किसान कामगार मोर्चा संगठन की मीटिंग सेक्टर 37 ग्रेटर नोएडा पर संपन्न हुई|इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल तालान ने श्रीमती रोशनी सिंह को महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया|रोशनी सिंह ने कहा मैं जल्द ही संगठन के विचारों को लेकर सेक्टरों मे महिलाओं को जागरूक करूंगी, संगठन का विस्तार करूंगी|राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा नारी के साथ मे अपमान बिल्कुल भी नहीं सहूंगी |जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए नारी के सम्मान में आगे आऊंगी ,महिलाओं के साथ हो रहे जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपूगी।इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल तालान ने कहा कि हमारा संगठन बहुत ही तेजी से जिले व प्रदेश में अपनी टीम गठित करके किसानों की समस्याओं को लेकर बड़ा धरना प्रदर्शन करेगा वह जिले में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करेगा।इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष अरविंद ने कहा हमारे जिले में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को लेकर हमारे संगठन ने महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष को संगठन में अहम जिम्मेदारी सौंपी जिससे महिलाएं संगठित हो,महिलाएं अपनी लड़ाई को खुद लड़े ।इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज नागर ने कहा कि हमारा संगठन जल्दी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से गाव के विकास व किसानों की समस्याओं को लेकर जल्द ही वार्तालाप करेगा इस मौके पर नीरज नागर,अरविंद सेक्रेटरी,भूपेनदर भाटी,श्रीमती रोशनी सिंह,ओमपाल तालान,मोहित चपरगढ़,देवेंद्र नागर,गुडडू प्रधान,हरकेश चौहान,नासिर जैसवाल, बॉबी सुनपुरा,जिते सुनपुरा,राज खटाना,दीपक नागर,विकल प्रधान आदि लोग मौजूद रहे|