अल्ट्रासाउंड सेंटर पर किया गया औचक निरीक्षण
ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर गुरुवार जनपद में पीसीपीएनडीटी एक्ट का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से 4 टीमों का गठन किया गया था। जिनके द्वारा दो-दो अल्ट्रासाऊंड सेंटर का स्थल निरीक्षण किया गया है। एक टीम नगर मजिस्ट्रेट नोएडा महेंद्र सिंह, दूसरी टीम उप जिलाधिकारी सदर अंजनी कुमार सिंह, तीसरी टीम उप जिलाधिकारी जेवर प्रसून द्विवेदी तथा चौथी टीम अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार के नेतृत्व में तैयार की गई थी। जिसमें डॉक्टर्स की टीम भी सभी मजिस्ट्रेट के साथ लगाई गई थी। डीएम के निर्देशन में गुरुवार को त्यागी अल्ट्रासाउंड सेंटर निठारी रोड नोएडा, प्रयाग हॉस्पिटल सेक्टर 29, रोशन हॉस्पिटल गामा टू ग्रेटर नोएडा, सत्यम कांप्लेक्स ग्रेटर नोएडा, भारद्वाज हॉस्पिटल सेक्टर 29 नोएडा, हार्ट क्लिनिक सेक्टर 27 नोएडा, सहदेव हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा तथा आई हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने वालों को सभी सेंटर्स पर स्थिति सामान्य मिली और कहीं पर पीसीपीएनडीटी एक्ट उल्लंघन होना प्रकाशित नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि यह कार्यवाही आगे भी निरंतर रूप से इसी प्रकार जारी रहेगी। यदि कहीं पर भी किसी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन पाया गया तो संबंधित सेंटर के विरुद्ध कानून के अनुरूप कड़ी से कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव भी इस अभियान में मौजूद रहे।