चेकिंग के दौरान शातिर चोर पकड़े
ग्रेटर नोएडा। जारचा कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी के पास चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से लाखों का लोहे के स्क्रैप का सामान एक ऑटो एक बाइक व तमंचा बरामद किया गया है।
बीती रात जारचा पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक ऑटो को रुकवाने का प्रयास किया गया। जो पुलिस को देखकर अलग दिशा में भागने लगा। पुलिस ने उसे रोक कर देखा कि उसमें लोहे का सामान सिलाई मशीन, लोहे की मशीन आदि सामान उसमें बरामद किया गया, मुस्तकीम पुत्र मुस्ताक निवासी धौलाना हापुड़, राशिद पुत्र वालिद निवासी धौलाना हापुड़, शराफत पुत्र रियासत निवासी धौलाना हापुड़ को बीती रात गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से एक तमंचा चाकू एक ऑटो बाइक ऑटो में स्क्रैप चोरी का सामान बरामद किया गया है। यह चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं। इन्होंने दर्जनों घटनाओं को कबूला है। यह सस्ते दामों में इस चोरी के सामान को बेचा करते थे। एस आई संजीव यादव का कहना है कि बीती रात चेकिंग करते समय संदिग्ध ऑटो को रुकवाने का प्रयास किया गया। लेकिन ऑटो भागने लगा। पूछताछ में पता चला की बाइक और ऑटो दोनों चोरी की हैं। पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।