कठुअा व उन्नाव की घटना पर लोगों में आक्रोश, कैंडल मार्च निकाला
ग्रेटर नोएडा। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामला व उन्नाव रेप केस को लेकर दनकौर में युवाओं में भी गुस्सा देखने को मिला। युवकों ने दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की। वहीं बच्ची के लिए युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च में दर्जनों युवाओं ने भाग लिया। कैंडल मार्च कस्बे के बिहारी लाल इंटर कॉलेज चौक से शुरू होकर कस्बे के मुख्य बाजार,गढ़ी मोहल्ला, सब्जी मंडी,पीर वाला,अनाज मंडी,थाने के सामने से व नगर पंचायत कार्यालय , दनकौर बस स्टैंड तक पहुंचा। जहां कैंडल मार्च में शामिल युवाओं ने बच्ची को श्रद्धांजलि दी। वहीं आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।इस कैंडल मार्च में नासीर हुशैन अब्बासी, सोनू वर्मा, उमेश नागर, आरिफ़ मलिक, कर्म सिहं, जिशान कुरैशी, भोलू, शाहिल कुरैशी, शौकिन भुर्जी, सुल्तान अब्बासी, जावेद अंसारी, रासिद अब्बासी, शौएब लुत्फी, आजाद अंसारी, अमल मलिक, कासिम अंसारी, शौकीन कुरैशी, फरीद कुरैशी सहित सैकड़ों युवा व बच्चे मौजूद रहे।
साभार खालिद सैफी