यमुना एक्सप्रेसवे पर जीजा -साला मिलकर कर ऐसे करते थे चोरी
ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा कोतवाली पुलिस ने चेंकिंग के दौरान दो बदमाशों को चोरी करते दबोच लिया। दोनों रिश्ते में जीजा साला लगते हैं। पुलिस ने इनसे 2 तमंचा और ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है। ये हाईवे किनारे स्थित ढाबों पर अपना ट्रक खडा कर दूसरे वाहनों से चोरी करअपने ट्रक में लाद कर मौके से फरार हो जाते थे।
रबूपुरा पुलिस के मुताबिक , बुधवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि यमुना एक्सप्रेसवे के गांव खेडा मौहम्दाबाद स्थित अंडरपास के पास दो संदिग्ध व्यक्ति एक ट्रक लेकर खडे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों बदमाश पुलिस को देख ट्रक लेकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों से 2 तमंचे व कारतूस बरामद हुए। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ किये जाने पर मामले का खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी खान मौहम्मद निवासी मेंहदीपुर व नसीम निवासी अलीगढ आपस में जीजा साले हैं। वह एक्सप्रेस वे के किनारे स्थित ढाबों पर अपना ट्रक लगाकर वहां खड़े अन्य वाहनों से माल चोरी कर ट्रक में लाद कर भाग जाते थे। कोतवाली प्रभारी राजवीर चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनके साथ कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका है।