अल्फा 2 में मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा 2 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 127 वी जयंती मनाई गई। उनकी फोटो पर फूल माला पहनकर अर्पित की। इस अवसर पर दलित चिंतक डॉ सेहरा बौद्ध एवं समाजसेवी रखी रावण समाजसेवी प्रेमराज सिंह, एवम बसपा लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र डाढ़ा,कोडिनेट लालसिंह गौतम, ने अपने विचार रखे। और जन्मदिवस के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और बाबा साहब के जीवन पर युवायों ने अपने अपने विचार रखें। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता गरीबों के मसीहा इन्होंने दबे कुचले लोगों के हित में कार्य किए। भारत का सविधान बनाकर सभी को समानता का अधिकार दिलाया। खासकर महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में पुरुषों के बराबर की भागीदारी का अधिकार दिया था। इस अवसर पर शामिल रहे रिछपाल सिंह,कनैहयलाल अध्यक्ष, आरपी सिंह,एपी गौत्तम,रतन सिंह,हरिश्चन्द्र गौतम, गुरुदयाल,उदयराम,सूरज सिंह ब्रह्म सिंह,प्रवीण कुमार, सैकड़ों महिलाये भी मौजूद रहे।