साकीपुर गांव में मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती
ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव सेक्टर जीटा एक में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 127 वी जयंती मनाई गई। उनकी फोटो पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर युवाओं ने अपने विचार रखे। और जन्मदिवस के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। महिलाओं ने बाबा साहब के भजन कीर्तन कर उन्हें याद किया। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस का कार्यक्रम का शुभारंभ 10 किलो का केक काटकर किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और बाबा साहब के जीवन पर युवायों ने अपने अपने विचार रखें। इस अवसर पर ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता गरीबों के मसीहा इन्होंने दबे कुचले लोगों के हित में कार्य किए। भारत का सविधान बनाकर सभी को समानता का अधिकार दिलाया। खासकर महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में पुरुषों के बराबर की भागीदारी का अधिकार दिया था। इस अवसर पर ग्रामीण शामिल रहे प्रकाश, सूरज सिंह, जय सिंह, चरण सिंह, प्रेम सिंह, रतिराम, मानसिंह, सत्यवीर, रतन सिंह, कुलदीप, करण सागर, सुनील जयंत, धन सिंह, विनोद जयंत, अरुण, आशु, आशीष, कालू, भूपेंदर,विपिन जयंत, पंकज निगम,अमित गौतम, संदीप, शनि निगम, दीपक सागर, वीरेंद्र, संतोष, अभिषेक सागर, मिथुन, भूप सिंह,लोकेश सैकड़ों महिलाये भी मौजूद रहे।