पड़ोसी ने मांगी पड़ोसी से रंगदारी
ग्रेटर नोएडा। कस्बा जेवर के एक व्यक्ति ने कस्बे के ही एक व्यक्ति पर 5 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपी ने पीड़ित के खिलाफ धमकाने व बदनाम करने के लिए झूठा मैसिज सोसल मीडिया पर पोस्ट किये थे। साथ ही रुपये ने देने पर उसके खिलाफ और झूठे मैसिज भेजने की धमकी दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कस्बे के मोहल्ला मल्लपड़ा निवासी वारिस अली के दो बेटे जाकिर व सुएब दुबई में एक होटल में जॉब करते है। आरोप है कि कस्बा निवासी अमानउल्ला उनके खिलाफ फेसबुक, व्हाट्सएप आदि सोसल मीडिया पर झूठी पोस्ट डालता है और अन्य पोस्ट डालने की धमकी देता है। आरोप है कि आरोपी एक अप्रैल को उनके पास आया और उनसे कहा कि उनके बेटे दुबई में जॉब करते है, वह उनको 5 लाख रुपये दे। साथ ही उसने धमकी दी कि यदि उसने रुपये नही दिए तो, वह झूठी पोस्ट सोसल मीडिया पर डालकर उनको बदनाम कर देगा, जिससे वह कस्बे में रह नही पाएंगे। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने 3 अप्रेल को उनके खिलाफ झूठी पोस्ट व्हाट्सएप के ग्रुपों आदि सोसल मीडिया पर डाल दी। आरोप है कि इसके बाद भी रंगदारी ने देने पर और पोस्ट डालने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।