ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निवेशकों का जोरदार प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निवेशकों का जोरदार प्रदर्शन,खुलेआम एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन कर रहा है|बिल्डर,इरोज संपूर्णम के निवेशकों ने किया प्रदर्शन, चूल्हा चौका रखकर किया प्रदर्शन, निवेशकों का आरोप इरोज संपूर्ण्म में बने फ्लैट रहने लायक नही, सड़कों पर बनाएंगे चूल्हा-चौका रखकर खाना, बिल्डर्स पर लगाया निवेशकों ने धमकी देने का आरोप, बिल्डर्स अवनीश शूद और अमन सूद पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप,1 सप्ताह पहले फ्लैट में लगी आग को बुझाने में नाकाम थे सोसायटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम, सोसाइटी में रह रहे रेजिडेंट्स की जान का रखवाला कौन? फायर विभाग पर लगाया गंभीर आरोप सिस्टम काम करने पर आखिर कैसे मिल गई बिल्डर को एनओसी बड़ा सवाल आखिर फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं करने पर फायर विभाग ने बिल्डर के खिलाफ क्यों नहीं की कार्यवाही, सोसाइटी में बदबूदार पानी की सप्लाई को लेकर फूटा रेजिडेंट का गुस्सा।