एम एम एच कॉलेज के छात्रों द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
एम एम एच कॉलेज गाज़ियाबाद के विधि विभाग के छात्रों द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ग्रेटर नोएडा के जुनपत गांव में किया गया । जिसकी शुरुआत डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष परमेन्द्र भाटी जी ने की, शिविर विधि विभाग के hod डॉ पंकज त्यागी व विभाग की प्रोफ़ेसर श्रीमती अपर्णा जी के मार्गदर्शन में छात्रों ने इस शिविर का आयोजन किया। विधि विभाग के छात्रों ने ग्रामीणों को विधिक जानकारी दी और लोगो को उनके अधिकारों के बारे में बताया और कानून की विस्तार से जानकारी दी।छात्र-छात्राओं के द्वारा जनहित याचिका, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या,शिक्षा का अधिकार,बाल श्रम,बाल विवाह,नारी शक्ति,दैहिक स्वतंत्रता आदि के कानून के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी दी तथा उनको उनके अधिकारों में बताया गया।इस मौके पे बार एसोसिएशन के सचिव ललित शर्मा,एडवोकेट जितेंद्र नागर (ग्रेनो ऑथोरिटी),एडवोकेट श्याम सिंह भाटी,एडवोकेट नीरज भाटी, व इस शिविर का आयोजन करने वाले छात्रों में विपिन नागर,विदेश नागर, सचिन शर्मा,सोनिया वर्मा,रेनू,शिवानी,कुमकुम,रजनी,स्वाति,मोनिका आदि छात्र छात्राये उपस्थित रहे।