कैंची लगने से नवजात की मौत
ग्रेटर नोएडा: जेवर कस्बे के एक व्यक्ति ने गुरूवार को एक अस्पताल की महिला डाक्टरों पर डिलेवरी के दौरान लापरवाही से कैंची चलाने से नवजात की मौत का आरोप लगाया है। आरोप है कि डाक्टर से अधिक काम अस्पताल की एक सफाई कर्मचारी कर रही थी। वही महिला को गंभीर अवस्था में कस्बे के ही दूसरे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने आरोपी डाक्टर व अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी है।
प्रमोद पुत्र सुरेश चंद कस्बे के मौहल्ला कानून गोयान के रहने वाले है। उनकी पत्नी सोनाक्षी 9 माह की गर्भवती थी। महिला को वह कस्बे के ही टप्पल रोड स्थित एक अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां महिला डाक्टर उसको डिलेवरी के लिये लेकर चली गई। आरोप है कि डाक्टर के साथ अस्पताल की सफाई कर्मचारी महिला भी उनके साथ गई और डाक्टर से अधिक वह डिलेवरी कर रही थी। आरोप है कि तभी डाक्टर ने कैंची चलानी शुरू की। इसका विरोध गर्भवती महिला ने किया। प्रमोद ने बताया कि उनकी पत्नी सोनाक्षी भी शादी से पहले दिल्ली के एक अस्पताल में नर्स थी और डिलेवरी किया करती थी। इसकी लिये गर्भवती महिला ने जब देखा की डाक्टर अनाड़ी है, तो उन्होने उनसे कैंची चलाने के लिये मना किया। आरोप है कि डाक्टर ने उनको फटकार लगाई और कैंची चलाती रही। आरोप है कि कुछ देर बाद ही कैंच बच्चे के सर में लग गई और उसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई। आरोप है कि इस बात को महिला डाक्टर ने छीपाया। महिला के परेशानी बढ़ने लगी। इसके बाद परिवार के लोग महिला को लेकर कुछ दूरी पर ही स्थिल दूसरे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। प्रमोद ने आरोपी डाक्टर व अस्पताल के खिलाफ कार्रवाही की मांग करते हुऐ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।