कुलदीप सिंह सेंगर पर तोड़ी योगी ने चुप्पी
ग्रेटर नोयडा – यु तो देखा जाये तो सरकार अपने मंत्री को बचाने के लिए किस्सी भी हद तक गिर सकती और कहा जाये गिरती है पर यहाँ कुछ और देखने को मिला अचानक से उत्तर प्रदेश के मुख्येमंत्री योगी अदित्यानाथ ने अपने चुप्पी तोड़े हुए ये कहा है की दोषी को बक्शा नहीं जायेगा और उनपे कड़ी करवाई होगी | बता दे की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है किस्सी भी मुजरिम का बाख पाना बहुत मुश्किल है |
इस केस में पीड़ित महिला के पिता का देहांत हो गया है उसकी सीबीआई जाँच की मांग को मंजूरी मिल गयी है इस केस को भी सीबीआई को सौप दिया गया है इसकी पूरी निष्पक्ष जाँच होगी | इस घटना के बाद योगी सरकार की काफी गंजन हो गया और विपक्ष दल इससे भुनाने में लगी पड़ी है |इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस की भी करतूत सामने आई है पुरे मामले की लीपापोती की गयी और मामले को दबाने की कोसिस की गयी |
आपको बता दें कि उन्नाव गैंगरेप मामले में 260 दिन बाद आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ गुरुवार को FIR दर्ज की गई थी. आरोपी विधायक पर उन्नाव के माखी थाने में बुधवार देर रात आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है | सीबीआई ने कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर उनसे पुचताच कर करी है