आखिरी ओवर की आखिरी गेंद और हैदराबाद ने सब को चौका दिया
ग्रेटर नोएडा- आईपीएल 2018 का सातवां मैच. मुंबई बनाम हैदराबाद. हैदराबाद में खेला गया मैच आइये पहले आखिरी ओवर की तरफ चलते हैं क्योंकि यही एक ओवर है जिसमें सबसे ज्यादा रोमांच भरा हुआ था. मुंबई के 147/8 के स्कोर के जवाब में हैदराबाद की टीम मैच को आखिर ओवर तक ले गई. शिखर धवन के 45 और दीपक हुडा के नाबाद 32 रन बनाए मगर मुंबई की टाइट गेंदबाजी के चलते ये मैच आखिरी ओवर में पहुंच गया.
हैदराबाद का स्कोर 137/9. क्रीज पर दीपक हुडा और बिली स्टैनलेक. 6 गेंदों में 11 रन की जरूरत. मुंबई को एक विकेट चाहिए और हैदराबाद को बिना विकेट गंवाए 11 रन. बहुत माथापच्ची के बाद रोहित शर्मा ने बेन कटिंग को गेंद थमाई. सामने दीपक हुडा और पहली ही गेंद पर 79 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. दूसरी गेंद वाइड. फिर सिंगल लेकर स्ट्राइक स्टैनलेक के पास. तीसरी गेंद पर स्टैनलेक ने भी सिंगल निकाल लिया. अब दो गेंदों पर 2 रन चाहिए थे. सामने हुडा थे और यहां वो कैच होते बचे. सिंगल मिल गया.
अब आया इस मैच का सबसे दिलचस्प मोमेंट. आखिर गेंद के लिए सारे फील्डर्स स्टैनलेक को घेर कर खड़े हो गए ताकि वो सिंगल न निकाल पाएं. विकेटकीपर और बॉलर को मिलाकर पूरे 10 फील्डर 30 गज के घेरे के भीतर इस बल्लेबाज को घेरकर खड़े थे. मगर यहां बेन कटिंग ने स्लोअर फेंकी और स्टैनलेक ने भी आंख बंद कर बल्ला घुमादिया. पीछे कोई फील्डर था नहीं और गेंद सीमा रेखा को पार कर गई. इस फंसे हुए मैच में स्टैनलेक के इस एक शॉट को इसलिए तो याद किया ही जाएगा कि उन्होंने मैच जितवा दिया. बल्कि इसलिए ये ज्यादा याद रखा जाएगा कि स्टैनलेक का ये बेस्ट स्कोर है.