अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने ग्रेटर नॉएडा के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा और कहा है की जो स्कूल अपना मनमाना पैसा वसूलते है उन्हें तुरंत रोका जाये और उनपे सक्त कदम उठाया जाये काफी सारे स्कूल और कॉलेज भारी मात्र में फीस वृद्धि करती है जबकि नियम कहती है की आप सिर्फ 5% फीस बढ़ा सकते है | उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 3 अप्रैल को सवतंत्र विद्लाय विधयक 2017 लागु किया जो अब तक किस्सी भी विद्लय ,कॉलेज में लागु नहीं हो पाया है और कॉलेज जान-मुझ कर लागु नहीं करना चाहते है ताकि वो बच्चो से जयादा धन वासुल सके |
विद्यार्थी परिषद् का ये भी कहना है की स्कूल में सिर्फ NCERT किताबे चलाये जाये और सभी स्कूल बसों एवं क्लासरूम में CCTV कैमरे लगाये जाये ताकि बच्चो की सुरक्षा पर धयान दिया जा सके सभी स्कूल , कॉलेज अपने वेबसाइट पर फीस का पूरा बयोरा दे और अपनी सीट का भी पूरा बयोरा दे ताकि स्कूलों , कॉलेजो में पारदर्शिता ला सके|
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने यह भी कहा है की अगर इनके सौपे ज्ञापन पर धयान नहीं दिया गया तो ये एक जनांदोलन में बदल जायेगा विद्यार्थी परिषद् किस्सी भी सूरत में बच्चो पर अन्याय नहीं होने देंगी |