अभिज्ञान 2018 में स्काई लाइन के छात्रों ने लहराया परचम
ग्रेटर नोएडा – डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तर प्रौद्योगिकी , साहित्य व प्रबंधन महोत्सव 2018 में स्काइलाइन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एव टेक्नोलॉजी के निधि वर्मा एवं अलोक मिश्रा ने टेक्निकल पोस्टर में दूसरा स्थान प्राप्त किआ है,वही स्काइलाइन के एक और छात्र शांतनु राज को इंग्लिश डिबेट में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है | मेंटर रजत कुमार के दिशा-दृष्टि का फायदा उठाते हुए बच्चो ने अच्छा प्रदर्शन किआ और अपने कॉलेज का नाम रौशन किआ |
प्रतियोगिता में कुल 8 जोनो के कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया था,जिसमे निधि वर्मा एवं अलोक मिश्रा ने टेक्निकल पोस्टर में जोन में टॉप किआ था, वही शांतनु राज ने भी जोन में बजी मरी थी | प्रतियोगिता का आखरी चरण डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय लखनऊ में 9 और 10 अप्रैल को हुआ, जहा सभी जोन के टीमों ने हिस्सा लिया|