पांच जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीती रात पांच जुआरियों को 7560 रुपये ओर ताश की गड्डी के साथ सार्वजनिक स्थान से गिरफ्तार किया है ।दनकौर पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पुलिस ने ग्राम रोशन पुर में प्राइमरी स्कूल के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए
रामचंद्र पुत्र चमन नि0 जुनैदपुर , मुरारी पुत्र मंटूरी नि0 रोशनपुर ,ईश्वर पुत्र केवल नि 0 धनोरी कलां ,चमन पुत्र बिहारी लाल , प्रदीप उर्फ़ पिंकू पुत्र विष्णु दत्त नि0 गण धनोरी खुर्द 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया ,इनके कब्ज़े से 52 पत्ते ताश व् 7560 रुपये नकद बरामद हुए किये है।दनकौर कोतवाली प्रभारी फरमूद अली पुंडीर का कहना है कि रामचंद्र , मुरारी,ईश्वर , चमन, प्रदीप को सार्वजनिक स्थान जुआ खेले हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
साभार खालिद सैफी