डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा , बिल्डर – बॉयर के इन मुद्दों में पुलिस सीधे नहीं करेगी हस्तक्षेप जानिये
ग्रेटर नोएडा : बिल्डर व बायर के बीच एग्रीमेंट के पालन न होने पर पुलिस थानों में सीधे मुकदमा दर्ज नहीं करेगी। अगर बिल्डर कुछ झूठ बोलता है या तथ्य छुपाता है तो पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी।
यह बात प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कई बार देखा गया है कि बिल्डर बिना जमीन अधिग्रहण किये या बिना प्राधिकरण से नक्शा पास कराये प्रोजेक्ट लॉन्च कर देते हैं। और भोली-भाले लोगों से लाखों करोड़ों की ठगी करते हैं। इस तरह के मामले में पुलिस मामले को दर्ज करेगी।
उन्होंने कहा अगर बिल्डर बायर्स से किये गए एग्रीमेंट का पालन नहीं करता है या समय पर मकान नहीं देता है तो यह मामला सिविल कोर्ट या उपभोक्ता कोर्ट का बनता है। इस तरह के मामलों में पुलिस हस्तक्षेप न करें।