जनसंख्या वृद्धि पर जल्द करना होगा विचार
ग्रेटर नोएडा। देश मे बढ़ती बेरोज़गारी और कम होते संसाधनों का मुख्य कारण देश मे बढ़ रही जनसंख्या व्रद्धि है। आज देश जनसंख्या के मामले मे विश्व मे चीन के बाद दूसरे नम्बर पर है। और यदि जनसंख्या इसी गति से बढ़ती रही तो 2030 तक हमारा देश जनसंख्या के मामले मे नम्बर एक पर होगा। ये बाते महिला उन्नति संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने ग्रेटर नोएडा के इकोटेक तीन स्थित आई टी आई संस्थान में आयोजित विचार गोष्ठी बढ़ती जनसंख्या घटते संसाधन में कही इस अवसर पर समाजसेविका श्रीमती इंदु गोयल ने कहा कि शिक्षा और जागरूकता का अभाव जनसंख्या व्रद्धि का सबसे बड़ा कारण है ।बढ़ती जनसंख्या के कारण बेरोज़गारी तो बढ़ी ही है साथ ही लोगो रहने के लिये अंधाधुंध जंगल काटे जा रहे है। और उपजाऊ ज़मीन पर भी शहर बसाये जा रहे है। जिससे कि देश मे खाद्दान्न और शुद्ध पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होने कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण अति आवश्यक है। इसके लिये सरकार और सामाजिक संगठनों को जागरूकता कार्यक्रम चलाने होंगे तथा हम दो -हमारे दो का नारा पूरे देश मे बुलंद करना होगा। गोष्ठी मे महासचिव अनिल भाटी , मनोज झा , विक्रम अग्रवाल ,अरुण भाटी और असलम खान ने भी अपने विचार रखे ।