जातिगत आरक्षण के खिलाफ भारत बंद का दिखा आंशिक असर
जातिगत आरक्षण के खिलाफ भारत बंद का दिखा आंशिक असर, अभी तक मिली जानकारी के अनुसार :-
-बिहार में हिंसा के दौरान 12 लोग घायल
– बंद समर्थकों ने दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार सम्पर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन को तीन घंटे से अधिक से पण्डासराय गुमती पर रोककर रखा
-बिहार के आरा में बंद समर्थकों-विरोधियों में झड़प, दोनों तरफ से पत्थरबाजी
– जयपुर समेत छह जिला प्रशासन ने भारत बंद के आह्वान को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं चौबीस घंटे के लिए स्थगित कर दी हैं और निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी है.
– मध्य प्रदेश के भिंड और मुरैना में कर्फ्यू लगाया
– यूपी के सहारनपुर, मुज्जफरनगर, शामिली और हापुड में इंटरनेट सेवा पर रोक
– यूपी के फिरोजाबाद जिले में सभी स्कूल बंद
-उत्तराखंड के नैनीताल में धारा 144 लागू