पीएम मोदी ने की बिहार की जमकर तारीफ
मधेपुरा(बिहार) – भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल इंजन कारखाना मधेपुरा में बने पहेले 1200 होर्स्पोवेर रेलवे इंजन को हरी झंडी दिखाते हुए बिहार की जमकर तर्रिफ की है | पीएम मोदी ने यह कहा है की जब जब देश में संकट आई है बिहार पहेले खड़ा होकर देश में आई संकट को मिटा दिया चाहे वो गाँधी का चम्परण में जनांदोलन हो या देश में लोकतंत्र पर बचाने के लिए ज.पी आन्दोलन हो बिहार के लोगो ने हमेशा देश का साथ दिया और देश को नयी रह दीखाई |
नरेन्द्र मोदी ने नितीश कुमार और सुशिल मोदी की भी जमकर तर्रिफ की और कहा की वो उनके काम से बहुत संतुस्ट है खासकर स्वत्च्भारत अभियान में बिहार ने गजब का पर्दर्शन किआ है | पीएम ने वहा रेल प्रोजेक्ट के साथ सड़क , नदी , आधारिक संरचना के भी काफी सारे प्रोजेक्ट पर अपनी मंजूरी दी |