भाकियू भानु संगठन की बैठक आयोजित
ग्रेटर नोएडा:सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानू सेे संगठन की ग्रेटर नोएडा की गुलमोहर सोसायटी मे बैठक आयोजित कर सगठन का विस्तार किया गया ।इस बैठक की अध्यक्षता ठाकुर ओमवीर सिंह व सचालन आलोक नागर ने किया ।इस बैठक दौरान सर्वसम्मति से भानु संगठन का आजाद अधाना ग्रेटर नोएडा सगठन मन्त्री, नारायण राठौर सोसायटी महासचिव, इन्द्र प्रभाकर सोसायटी अध्यक्ष, वी के पाण्डेय सोसायटी उपाध्यक्ष, मदन कुमार झा सरक्षक बनाया गया और संगठन में कई लोगो को सदस्यता ग्रहण कराई गई । इस मौके पर जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर वासियो को सगठन मे जोडा जायेगा और मजबूती से समस्याओ को हल किया जायेगा। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता ब्रजेश भाटी ऐछर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया सोसायटी के सदस्ययो ने सगठन के पदाधिकारीयो को आश्वस्त किया की आपके साथ कधे से कधा मिलाकर साथ रहेंगे ।इस मौके पर राजेंद्र नागर प्रदेश सयोजक ,जतन सिह भाटी प्रदेश उपाध्यक्ष, ब्रजेश भाटी ऐछर प्रदेश प्रवक्ता ,ठाकुर ओमवीर सिंह प्रदेश महासचिव, आलोक नागर मण्डल सचिव ,हरेन्द्र नागर जिला महासचिव ,मनीष बी डी सी जिला उपाध्यक्ष,हितेश कौशिक,मास्टर महकार,राजकुमार नागर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
साभार खालिद सैफी