बाइक चोरी के साथ तीन गिरफ्तार
नोएडा। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने चेकिंग के दौरान डीएलएफ चौराहा सेक्टर 62 से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन वाहन चोरों को एक चोरी की मोटरसाइकिल एवं तीन नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया था। जिन से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह वाहन चोर हैं और जयपुरिया चौराहे के पास उन्होंने चोरी की तीन अन्य मोटरसाइकिल चुराकर बेचने के उद्देश्य से खड़ी कर रखी हैं इस पर गिरफ्तार करने वाली टीम ने उनकी निशानदेही पर जयपुरिया चौराहे के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की बरामद मोटरसाइकिलो में से एक थाना इंदिरापुरम गाजियाबाद से चोरी की पाई गई, एक थाना कविनगर गाजियाबाद से चोरी की पाई गई, एक थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर से चोरी की पाई गई तथा यह थाना कोतवाली जिला बुलंदशहर से चोरी की पाई गई। अभियुक्तगण काफी शातिर चोर है पहले भी वाहन चोरी में थाना फेस-3 नोएडा से जेल जा चुके हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के नाम कलीम पुत्र अनीश, मोनू उर्फ हेलीकॉप्टर पुत्र श्यामानंद मिश्रा और निसार अहमद पुत्र मोहम्मद सलमानी है जोकि जिला गाज़ियाबाद के रहने वाले है।