दनकौर में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा। सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र दनकौर से “स्कूल चलो अभियान” के तहत रैली निकाली गई। इस रैली शुभारंभ दनकौर नगर पंचायत चेयरमैन अजय कुमार भाटी व डायट प्राचार्य संजय कुमार उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह
रैली बीआरसी से टीचर्स कालोनी, मलिन बस्ती, मोहल्ला पटपरा,द्रोणाचार्य चौक आदि स्थानों से भ्रमण कर डायट परिसर में ही समाप्त हुई। रैली में लोगों से 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के नामांकन सरकारी स्कूलों में कराने की अपील की गई और सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ धर्मवीर सिह, दिनेश सिंह चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी दनकौर नरेन्द्र सिंह पंवार, अशोक कुमार , उमेश राठी, महेश कुमार, निरंजन सिंह नागर, ज्ञान चंद, रामकुमार शर्मा, नित्यानंद शर्मा, सत्यवीर सिंह, कमलेश यादव ,राकेश भाटी, मुकेश कुमार, शालू ,चन्द्रशेखर, पिंकी ,निक्की,महेश पटेल,राकेश सहित सैकड़ों बच्चे , अध्यापकगण और क्षेत्र के गण मान्य लोग मौजूद रहे।
साभार खालिद सैफी