भाकियू ने सीओ को ज्ञापन सौंपा , फायर बिग्रेड गाड़ी की माँग
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन भानू सगठन के तहसील अध्यक्ष राजकुमार नागर के नेतृत्व में कोतवाली दनकौर में सी. ओ. अवनीश कुमार को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन एक सौंपा ।इस मौके पर संगठन के जिला प्रवक्ता महकार नागर ने बताया कि गांव चचूला में संदिग्ध परिस्थिति में विगत कई दिनों से बोगे व बिटोरो में आग लग रही हैं । चचूला में 5 व 6 अप्रैल को विनोद पुत्र धर्मराज व योगी व फिरे पुत्र बिशम्बर के बोगे बिटोरा में आग लगी गयी थी ।जो कि खेतों के पास रखे थे।5 अप्रैल को फायर ब्रिगेड को फोन करने के बाद दो घंटे देरी से गाड़ी पहुंची । ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर आग पर काबू पा लिया।
वही क्षेत्र के अधिकांश किसानों की फसल पक चुकी है ।
इस लिए हर थाने पर फायर ब्रिगेड गाडी तैनात की जाये । यदि अति शीघ्र गाडी तैनात नहीं की जाती है तो भारतीय किसान यूनियन भानू जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने का काम करेंगी।इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना, प्रदेश संयोजक राजेन्द्र नागर समसपुर, जिला मीडिया प्रभारी हितैष कोशिश, दनकौर नगर अध्यक्ष अमित शर्मा,ब्लाक अध्यक्ष शकील अहमद, राजीव नागर, सुरेंद्र बंसल, सतीश नागर सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।