समाधान दिवस में भी लगा शिकायतों का अंबार
ग्रेटर नोएडा। एसडीएम अंजनी कुमार और सीओ अवनीश कुमार शनिवार प्रात: कोतवाली दनकौर में आयोजित थाना समाधान दिवस पहुंचे। यहां दोनों अधिकारियों ने फरियादियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना और वहां मौजूद राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जमीनी विवाद सहित सात समस्याओं में से दो का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।
इस मौके पर एसडीएम सदर अंजनी कुमार ने कहा कि कहा कि सभी शिकायतकर्ता अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में मोबाइल नंबर का अवश्य उल्लेख करें, जिससे शिकायत निस्तारण में सहूलियत मिल सके। एसडीएम ने कहा कि भू माफिया सुधर जाएं, कहीं पर भी अगर अवैध कब्जा है तो उसे बलपूर्वक हटवाया जाएगा। इससे पहले ही संबंधित कब्जा छोड़ दें। उन्होंने कहा कि जो विवाद कोर्ट में विचाराधीन हैं, उसकी रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जाएगी। क्षेत्राधिकारी अवनीश कुमार ने लोगो से सहयोग की अपील की और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की।इस मौके पर दनकौर कोतवाली प्रभारी फरमूद अली पुंडीर,दनकौर सिटी इंचार्ज पवन कुमार,लेखपाल विकास कुमार,कानूगो शोबित कुमार,दनकौर पूर्व चेयरमैन महिपाल गर्ग ,पवन खटाना, राजे प्रधान, राज सिंह प्रधान, नासिर अब्बासी,
नगेन्द्र कुमार निवासी औरंगपुर,अलका गुप्ता निवासी दनकौर,सुमन देवी निवासी आजमपुर
,नूरमोहम्मद निवासी ऊंची दनकौर,सुनील कुमार निवासी दनकौर,अनिल सिंह निवासी डेवटा,धर्मवीर निवासी बेला खुर्द सहित सैकड़ों क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।