एक्कोमोडेशन वेलफेयर एसोसिएशन करेगा लोगों का सत्यापन
ग्रेटर नोएडा । नोएडा मैं शुक्रवार को एक्कोमोडेशन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने सेक्टर 50 मैं मीटिंग की जिसकी अध्यक्षता अनिल चौहान ने की व संचालन सचिव गीता चौहान ने किया। इस मीटिंग में पुलिस सत्यापन के कार्य के बारे में विचार विमर्श किया गया। सदस्यों ने कहा कि सेक्टरों में कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिससे सत्यापन का कार्य पुलिस के सहयोग से जगह जगह केम्प का आयोजन किया जाएगा। जिससे कैंप की प्रक्रियाओं को आसानी से किया जा सकें। पहला कैंप 11 मार्च को सेक्टर 24 कोतवाली से शुरुआत की जाएगी। एसोसिएशन की तरफ से पुलिस सत्यापन का कार्य अमन सिटी के नेतृत्व में किया जाएगा। पुलिस सत्यापन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। जिसमें पुलिस से सहयोग भी मिलने का आश्वासन मिल है। पुलिस सत्यापन के लिए लोगों से लेने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि कागजात लेकर लोग एसोसिएशन के सदस्यों से कैंप में मिल सकते हैं। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्य रवि शर्मा, एडवोकेट रणपाल अवाना, ललित बंसल, वीरेश्वर सिंह, अपूर्व सिंगल, पवन कुमार, अमन सेठी, नीरज कुमार, रोहित चौधरी, विकास सिंह, कविता यादव, पवन कुमार, सनी बेदी आदि सदस्य मौजूद रहे।