प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने स्कूल चलो अभियान रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया
ग्रेटर नोएडा । गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा जनपद में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को कलेक्ट्रेट में सुबह सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित स्कूल चलो अभियान रैली को झंडी दिखाकर विधिवत रूप से रवाना किया।
ज्ञातव्य हो कि शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूल चलो अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है ताकि सभी बच्चों का स्कूल में दाखिला संभव हो सके। इसी अवसर पर प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा अपने जनपद भ्रमण के दौरान सुबह 11ः00 बजे दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल एवं व्हीलचेयर उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत दिव्यांग जनों को उपलब्ध कराई गई और उनका माल्यार्पण करते हुए सम्मान भी किया।
इस अवसर पर दिव्यांग कल्याण विभाग गौतम बुद्ध नगर के द्वारा 63 दिव्यांग जनों को सहायता यंत्र प्रदान किए गए हैं। इस मौके पर जेवर क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर, नोएडा क्षेत्र के विधायक पंकज सिंह, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डक्टर अजय पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद शिक्षा विभाग के अधिकारीगण तथा अन्य अधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित रहे। राकेश चैहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।