बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ समाजवादी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन
दादरी: बिजली विभाग द्वारा बकायेदारों पर मुकद्दमे दर्ज करने एवं गैरवाजिब शमन शुल्क राजस्व व्यय लगाकर किये जा रहे ग्रामीण एवं किसान उपभोक्ताओं के उत्पीड़न के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दादरी तहसील प्रांगड़ में धरना दिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर चार सूत्रीय मांगो का एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपना था, लेकिन ज्ञापन लेने के लिए उपजिलाधिकारी या कोई सक्षम अधिकारी तहसील में मौजूद नहीं था, जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं बहुत नाराज दिखे और आगमी सोलह अप्रैल को कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी का घेराव करने की घोषणा की और उपजिलाधिकारी दादरी को बर्खास्त करने की मांग की ।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी मनमानी तरीके से ग्रामीण बकायेदारों पर जुर्माना वसूल कर रहै है और मुकद्दमा दर्ज कर रहे है जबकि किसान उपभोक्ता फसल आने के बाद ही बिल जमा कराते है, बिजली विभाग द्वारा फसल आने से पूर्व ही वसूली और मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है जोकि गरीब किसानों का शोषण है। उन्होंने कहा कि तहसील, थानों सहित कई सरकारी दफ्तरों पर लाखों बिल बकाया है, लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है ।
इस मौके पर उन्होंने बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं पर दर्ज मुकद्दमों को वापस लेने, फसल आने तक बिल वसूली में राहत, बड़े बकायेदारों को किश्तों में बिल भुगतान करने, शमन शुल्क एव राजस्व शुल्क पूरी तरह माफ करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रशासनिक अधिकारी जनता की आवाज को दबाने में लगे हुए हैं, वह लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या है।
समाजवादी पार्टी अधिकारियों और सरकार की मनमानी नही चलने देगी और इस आंदोलन को और मजबूत करते हुए आगामी सोलह अप्रैल को कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन करेगी।
धरने में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजेंद्र भाटी, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार भाटी, फकीर चंद नागर,हाजी ननका, श्याम सिंह भाटी, सुधीर भाटी, कृष्णा चौहान, सुधीर तोमर, वीरेंद्र खारी, मनोज डाढा, सुनील भाटी, नवीन भाटी , जगवीर नम्बरदार, रामटेक कटारिया, विजेंद्र नागर, नसरुद्दीन मालिक, चमन नागर, महेश भाटी, जेपी नागर, देवेन्द्र अवाना, कमल भाटी, सुरेन्द्र नागर ,इंतजार खान, जयकरण चौधरी, राघवेंद्र दुबे, आश्रे गुप्ता, सुभाष भाटी, सतीश नागर, विकास यादव, कुलदीप यादव, ओमपाल राणा, मुकेश त्यागी, सलमू सैफी, ललित यादव, सुबोध राणा, हीरालाल यादव, मुकेश प्रधान, सूरज राणा, दीपक नागर, गजेंद्र पाली, अंकित गुर्जर, बिजेंद्र चौहान, सुमित बैसोया, इस्लामुद्दीन मलिक, सेंकी भाटी, विनोद लोहिया, प्रवीण शर्मा, सिंहराज, जुलीफेकार मलिक, नवीन नागर, ऋषि प्रधान , मानसिंह प्रधान , विपिन नागर, आजाद मुखिया, बॉबी कटारिया , सुशील नागर, सनी चौटाला, सागर कटारिया आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।