वांटेड ईनामी बदमाश गिरफ्तार, सालों से ढूंढ रही थी पुलिस
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के जूनपत गांव के पास गोल चक्कर से 25 हजार के शातिर इनामी बदमाश शिवम उर्फ रामदेव पुत्र महेश निवासी शिवम वाटिका दादरी को मुठभेड़ के दौरान सूरजपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है। बदमाश से एक तमंचा, जिंदा कारतूस व बाइक बरामद हुई हैै। यह डेढ़ वर्षों से वांछित चल रहा था। क्राइम ब्रांच और सूरजपुर पुलिस को बदमाश की तलाश थी। सूरजपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।
सीओ अमित किशोर श्रीवास्तव का कहना है कि शिवम उर्फ रामदेव पुत्र महेश डेढ़ वर्षों से लूट और हत्या में वांछित चल रहा था। यह 25 हजार का इनामी बदमाश भी था। क्राइम ब्रांच और सूरजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान इसे गिरफ्तार किया है।