गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति लगाने की मांग
ग्रेटर नोएडा। सोमवार को अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा गौतमबुद्धनगर इकाई के पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा स्थित गुर्जर सम्राट मिहिर भोज पार्क में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति लगाने की मांग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से की। इस सम्बंध में उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द मूर्ति लगाने की मांग की।
इस मौके पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा कि गुर्जर सम्राट मिहिर भोज अखण्ड भारत के महान चक्रवर्ती सम्राट हुए है। उनसे करोड़ो व्यक्ति भावानात्मक रुप से जुड़े हुए है। जनभावनों के सम्मान में पार्क में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति स्थापित होना अति आवश्यक है।
इस मौके पर मुख्य रूप से अजीत सिंह दौला, राव संजय भाटी, इन्द्र प्रधान, तेजा गुर्जर, चमन नागर, अनिल कसाना, अमित भाटी, विकास तौंगड़, मत्ते चैधरी, जगवीर नम्बरदार, योगेन्द्र भाटी, दीपक भाटी, नगेन्द्र प्रधान, अजय भाटी, दीपक नागर, के.के. भाटी, सतेन्द्र गुर्जर, विनोद लोहिया, मनिन्द्र भाटी, विपिन बैंसला, देवेश भाटी, कपिल भाटी, मनीष नागर, योगेन्द्र भाटी, पवन भाटी, अनुज नागर, अमित भाटी, मन्जीत भाटी, हरीश भाटी, कपिल खारी, हनी मुखिया, अनुज चपराना, राहित तौंगड़, अनिल तौगंड, अमित नागर आदि मौजूद रहे।