नशे में धुत छात्रों ने पुलिस से की बदसलूकी, पहुंचे हवालात
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के अल्फा एक गोलचक्कर पर वाहन चेकिंग के दौरान नशे में धुत छात्रों ने जमकर बवाल काटा। छात्रों ने पुलिस से जमकर बदसलूकी की। पुलिस जीप में बैठने को लेकर विद्यार्थी पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया और बवाली छात्रों को पकड़ कर कोतवाली ले आई। आरोपियों का मेडिकल कराया गया। दारोगा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पूरी रात हवालात में काटने के बाद पुलिस ने आरोपी छात्रों को कोर्ट में पेश किया, वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक शहर के नॉलेज पार्क स्थित एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई करने वाले छात्र रविवार रात शराब के नशे में धुत होकर वर्ना कार से शहर की सड़कों पर हंगामा कर रहे थे। अल्फा एक गोलचक्कर पर नशे में धुत विद्यार्थियों ने बलेनो कार में टक्कर मार दी। वहां पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। कार में टक्कर मारने के बाद आरोपी छात्र चालक से मारपीट करने के चक्कर में थे। पुलिस ने उनको रोका तो छात्र पुलिस से उलझ गए और पुलिस से अभद्र व्यवहार करने लगे। पुलिस ने मामला बढ़ते देख नशे में धुत विद्यार्थियों को पुलिस जीप में बैठा लिया। दो छात्र बैठ गए जबकि दो ने विरोध कर दिया कि चाहे कुछ कर लोग पुलिस जीप में नहीं बैठेंगे। इस बात को लेकर पुलिस व आरोपी छात्र आमने सामने हो गए। लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस किसी तरह चारों विद्यार्थियों को कोतवाली लेकर आई। अल्फा एक हल्का इंचार्ज कुलदीप मलिक की तहरीर पर दीपांशु, चंद्रकांत, ऋषभ व सुमित के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कासना कोतवाली प्रभारी बृजेश वर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है