माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय जुनेदपुर में पी.टी. एम. का आयोजन
दनकौर: सोमवार को दनकौर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय जुनेदपुर में पी.टी. एम. का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुनील नागर ने की।
स्कूल के प्रधानाचार्य संजय भाटी ने बताया कि जिलाधिकारी की मुहिम के अंतर्गत बेसिक के स्कूल्स मे शुरू की गई अध्यापक/अभिभावक मीटिंग के अंतर्गत सोमवार को दूसरे चरण मे पी टी एम कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में अभिभावकों ने रुचि ली। जिसके अंतर्गत बच्चों के साथ लगभग 70% अभिभावक मीटिंग में पहुँचे। इस दौरान संजय भाटी ने बताया कि सोमवार को अभिभावकों के सामने ही बच्चो के रिपोर्ट कार्ड व छात्र प्रोफाइल दिखाई।अध्यापको ने बच्चो के बारे में उनकी घर की एक्टिविटी के बारे जानकारी हासिल की ।इस दौरान सभी कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को विशेष रूप से पुरुस्कृत किया गया व अन्य सभी बच्चो को स्टेशनरी देकर सम्मानित किया।ग्राम प्रधान सुनील नागर ने बच्चो को सम्बोन्धित करते हुए उनके अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी व उन्हें मेहनत से पढ़ाई करके अपने माता- पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करने की सलाह दी।
इस दौरान शेलेन्द्र भाटी,प्रमोद कुमार,दिशा चौधरी, बृजेश डागर, दीप्ति प्रभा यादव,राजकुमार,हरचंदा सिंह,बिल्लू,कृष्ण भगत, राकेश नागर,राजेन्द्र, लोकेश,कौशल,जगबीर, मंजू,राकेश देवी,मनोज,रमेश, अशोक,रामसिंह आदि लोग मौजूद रहे। —साभार : खालिद सैफी