राम राज सेवा संस्थान द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव भव्य आयोजन
ग्रेटर नोएडा : 31मार्च को श्री सिद्ध पीठ पंचमुखी हनुमान मन्दिर, कुलेसरा, ग्रेटर नोएडा में हनुमान जन्मोत्सव को रामराज सेवा संस्थान (रजि०) ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बड़ी ही भव्यता से मनाया जिसमें सबसे पहले श्री सिद्ध पीठ पंचमुखी हनुमान मन्दिर पर अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया. साथ ही हनुमान जी की शोभा यात्रा कुलेसरा ग्राम में निकाली जहां पर जगह जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया. तदुपरान्त पूर्ण आहुति हवन एवं भण्डारे का प्रसाद वितरण किया गया और उसके बाद शाम 8 बजे भव्य महाआरती के बाद 56 प्रकार का भोग लगाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दादरी से भाजपा विधायक मास्टर तेजपाल नागर, नवीन भाटी प्रदेश अध्यक्ष बीजेवीडी (बीजेपी), और रवि प्रधान, नयागांव ने शिरकत की जिनका संस्था के स्थापक श्री रामवीर सिंह (वरिष्ठ समाज सेवी) अध्यक्ष डा० भोजराज, अमित कुमार मीडिया प्रभारी,सदीप तवंर जिला सयोजक (बजरंग दल),संजू तौमर व सुधीर तौमर (प्रांतीय धर्म प्रचारक) व बिटटू यादव(सुरक्षा प्रभारी) सहित समिति के सभी सदस्यों ने स्वागत किया।