पुलिस ने तीन सट्टेबाज को दबोचा, चरस बरामद
ग्रेटर नोएडा : दनकौर कोतवाली पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस को सट्टेबाजों से चरस बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने क़स्बा बिलासपुर में तीन व्यक्तियों को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया .
इनके कब्ज़े से परचा सट्टा, 3450 रुपए नकद और चरस अदि बरामद हुए हैं । मुख्य आरोपी गैग का सरगना अशोक निवासी रामपुर माजरा मौके से फरार हो गया है । दनकौर कोतवाली प्रभारी फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि डिम्पल पुत्र राजू नि0 बिलासपुर, पवन पुत्र पीतम सिंह नि0 भुनना जहांगीरपुर बुलंदशहर ,अशोक वर्मा पुत्र तरसेम लाल नि0 नागल राया दिल्ली को मौके पर ही गिरफ्तार किया है. साथ ही पवन से एक किलो 300 ग्राम व अशोक से एक किलो 150 ग्राम अवैध चरस भी बरामद हुई है। इनके विरुद्ध 229 /18 धारा 13 G एक्ट , 230/18 231/18 दोनों अंतर्गत धारा 8/20 NDPS एक्ट दर्ज कराये गए हैं।तीनो सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है।