वरुण धवन और बनिता संधू की मूवी ‘अक्टूबर’ का नया गाना ‘तब भी तू’ लॉन्च
नई दिल्ली (उत्कर्ष शर्मा) : वरुण धवन और बनिता संधू की आने वाली मूवी ‘अक्टूबर’ का तीसरा गाना ‘तब भी तू’ रिलीज कर दिया गया है। इससे पहले अक्टूबर का थीम सॉन्ग और ‘ठहर जा’ रिलीज किया जा चुका है । ‘ठहर जा’ लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। ‘ठहर जा’ को अरमान मलिक ने गाया है। वहीं ‘तब भी तू’ गाने को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी है जबकि संगीत अनुपम राय ने दिया है।
बता दें ‘अक्टूबर’ के इस नए गाने के लिए वरुण धवन ने अपनी फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग से ब्रेक लिया है। वरुण इस समय ‘सुई धागा’ की शूटिंग के लिए राजधानी में हैं और यहां उन्होंने ‘तब भी तू’ गीत को लॉन्च करने के लिए अपनी शूटिंग से ब्रेक लिया था। राहत फतेह अली खान की आवाज में ‘अक्टूबर’ का नया गाना ‘तब भी तू’ आपको इश्क में इमोशनल होने का अहसास करवाएगा। फिल्म के ट्रेलर की ही तरह ये गाना भी धीरे—धीरे आपको ‘अक्टूबर’ फिल्म देखने की बेचैनी के ओर करीब ले जाता है।
फिल्म के इस SONG में दोनों मुख्य किरदारों के बीच के संबंधों की जटिलता दिखाई गई है। इस गाने को वरुण और बनिता संधु पर फिल्माया गया है। तनवीर गाजी द्वारा लिखे इस गाने को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी है और अनुपम राय ने इसका संगीत दिया है।
फिल्म के एक प्रवक्ता ने कहा- ‘हमें हाल ही में रिलीज किए गए दोनों गीतों ‘अक्टूबर’ थीम और ‘ठहर जा’ पर शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इस गाने के साथ हम कुछ शानदार करना चाहते थे। चूंकि वरुण पहले से ही दिल्ली में हैं इसलिए हमने उनकी मौजूदगी में इसे लॉन्च करने का फैसला किया।’ फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार भी गाने के लॉन्च के मौके पर दिल्ली में मौजूद थे। यह फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
‘अक्टूबर’ फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया था। शूजित सरकार की इस फिल्म का ट्रेलर बेहद शानदार नजर आ रहा है। शूजित इससे पहले ‘पीकू’ जैसी फिल्म का निर्देशन भी कर चुके हैं। ‘अक्टूबर’ में वरुण धवन एक होटल मैनजमेंट के स्टूडेंट और ट्रेनी के रूप में नजर आएंगे।