वरुण धवन और बनिता संधू की मूवी ‘अक्टूबर’ का नया गाना ‘तब भी तू’ लॉन्च

नई दिल्ली (उत्कर्ष शर्मा) : वरुण धवन और बनिता संधू की आने वाली मूवी ‘अक्टूबर’ का तीसरा गाना ‘तब भी तू’ रिलीज कर दिया गया है। इससे पहले अक्टूबर का थीम सॉन्ग और ‘ठहर जा’ रिलीज किया जा चुका है । ‘ठहर जा’ लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। ‘ठहर जा’ को अरमान मलिक ने गाया है। वहीं ‘तब भी तू’ गाने को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी है जबकि संगीत अनुपम राय ने दिया है।

बता दें ‘अक्टूबर’ के इस नए गाने के लिए वरुण धवन ने अपनी फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग से ब्रेक लिया है। वरुण इस समय ‘सुई धागा’ की शूटिंग के लिए राजधानी में हैं और यहां उन्होंने ‘तब भी तू’ गीत को लॉन्च करने के लिए अपनी शूटिंग से ब्रेक लिया था। राहत फतेह अली खान की आवाज में ‘अक्टूबर’ का नया गाना ‘तब भी तू’ आपको इश्क में इमोशनल होने का अहसास करवाएगा। फिल्म के ट्रेलर की ही तरह ये गाना भी धीरे—धीरे आपको ‘अक्टूबर’ फिल्म देखने की बेचैनी के ओर करीब ले जाता है।

फिल्म के इस SONG में दोनों मुख्य किरदारों के बीच के संबंधों की जटिलता दिखाई गई है। इस गाने को वरुण और बनिता संधु पर फिल्माया गया है। तनवीर गाजी द्वारा लिखे इस गाने को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी है और अनुपम राय ने इसका संगीत दिया है।

फिल्म के एक प्रवक्ता ने कहा- ‘हमें हाल ही में रिलीज किए गए दोनों गीतों ‘अक्टूबर’ थीम और ‘ठहर जा’ पर शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इस गाने के साथ हम कुछ शानदार करना चाहते थे। चूंकि वरुण पहले से ही दिल्ली में हैं इसलिए हमने उनकी मौजूदगी में इसे लॉन्च करने का फैसला किया।’ फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार भी गाने के लॉन्च के मौके पर दिल्ली में मौजूद थे। यह फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

‘अक्टूबर’ फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया था। शूजित सरकार की इस फिल्म का ट्रेलर बेहद शानदार नजर आ रहा है। शूजित इससे पहले ‘पीकू’ जैसी फिल्म का निर्देशन भी कर चुके हैं। ‘अक्टूबर’ में वरुण धवन एक होटल मैनजमेंट के स्टूडेंट और ट्रेनी के रूप में नजर आएंगे।

यह भी देखे:-

अभिनेता परेश पाहुजा ने "उत्साही से लेकर कड़क सिंह" के बीच का फिल्मी अनुभव बताया
जानिए विराट और अनुष्का ने प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र सरकार को दिया कितना राशि...
ग्लोबल म्यूजिक इंस्टीट्यूट द्वारा परिचर्चा का आयोजन, लेखकों, गीतकारों, म्यूजिक पब्लिशर्स और संगीतका...
विदेशी बॉय निक की हुई देशी गर्ल प्रियंका , कुछ इस अंदाज़ में हुई सगाई
मुग़ल गार्डन: सैलानियों के लिए कल से खुल जाएगा ,ऑनलाइन करानी होगी टिकट बुकिंग
Bigg Boss 12 के दलहीज तक पहुंचे ग्रेनो के रॉबिन गुर्जर
फिल्म निर्देशक कैलाश मासूम की फ़िल्म कर लिए सुखविंदर सिंह ने गाया गीत
अपने आपको कविता में ढालना स्वयं का मंथन
Bigg Boss 11 Winner: शिल्पा शिंदे के सर पर सजा सीजन 11 का ताज, लेकिन नहीं मिले पूरे 50 लाख
तेलंगाना की मानसा वाराणसी बनी  VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020, 23 साल की उम्र मे किया कमाल
Actor quits job to fulfill his dreams – Susovan Sonu Roy
ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल : बाल दिवस पर दिखाई गयी बच्चों की फिल्में
65वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार
मिस यूनिवर्स एशिया जोन 2019 का खिताब अंजली शर्मा के नाम
गलगोटिया विश्विद्यालय: “इन्डियन पुलिस फ़ोर्स” वेब सीरीज़ के प्रमोशन के लिये पहुँचे शिल्पा शेट्टी, व...
Padma Awards: पं. छन्नूलाल मिश्र को मिला पद्म विभूषण सम्मान, बनारस घराने के सम्मान में हुई बढ़ोतरी