ग्रेटर नोएडा : आवारा कुत्तों ने सेक्टरवासियों का जीना किया मुहाल
ग्रेटर नोएडा: शहर के सेक्टर बीटा एक में आवारा कुत्तों का आतंक छाया हुआ है। सेक्टर में आए दिन आवारा कुत्ते लोगों को काट रहे हैं। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।
लोगों का कहना है कि सेक्टर में बहुत ज्यादा आवारा कुत्ते हो गए हैं। जो आए दिन बच्चों से लेकर बड़ों तक अपना निशाना बना रहे हैं। लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल हो गया है। आवारा कुत्ते पीछे पड़ जाते हैं। और अपना शिकार बना लेते हैं। लेकिन प्राधिकरण इन आवारा कुत्तों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। जिससे कि इन आवारा कुत्तों को कहीं दूर छोड़ा जा सके। जिससे यह कम हो सके। सेक्टर के लोग दहशत में जी रहे हैं.
बीटा- एक की महिला निवासी रेनू को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया। रेनू मार्केट से सामान खरीद कर घर वापस जा रही थी । अचानक कुछ आवारा कुत्ते आकर उनसे चिपट गए। जिसमें वह घायल हो गई। सेक्टर के लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों को लेकर कई बार प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। सेक्टर में आवारा कुत्ते बहुत ज्यादा हो गए हैं। जिससे सेक्टर के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। और आए दिन आवारा कुत्ते सेक्टर के लोगों को अपना शिकार बना रहे।