एटीएम तोड़ कैश लूटने का प्रयास
ग्रेटर नोएडा । दादरी कोतवाली क्षेत्र के दादरी कस्बे में एक्सिस बैंक के एटीएम से अज्ञात चोरों ने एटीएम को तोड़कर कैश लूटने का प्रयास किया गया। लेकिन चोर चोरी करने में विफल रहे। बुधवार की रात दादरी कस्बे के एक्सिस बैंक के एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। जिस कारण यह हादसा हुआ अगर बैंक एटीएम पर अगर कोई सुरक्षा गार्ड तैनात होता तो शायद चोर इस घटना को नहीं करते। लेकिन चोरों ने एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन एटीएम से चोर कैश नहीं निकाल पाए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर भी जांच कर रही है। और बैंक से भी पूछताछ की जा रही है कि बैंक पर सुरक्षा गार्ड तैनात क्यों नहीं था।
दादरी सीओ निशंक शर्मा का कहना है कि बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने एक्सिस बैंक को तोड़ने के बाद कैश लूटने की कोशिश की लेकिन कैश लूटने में चोर विफल रहे। बैंक के एटीएम पर सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था। और बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। की सुरक्षा गार्ड एटीएम पर क्यों तैनात नहीं था। पुलिस मामले की जांच मैं जुट गई है। चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।