ऑटो चालक की हत्या कर तेजाब से जलाया ! जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर क्षेत्र के तिलपता गांव के पास अज सुबह ऑटो चालक का शव बरामद हुआ है . मृतक के चेहरे को तेजाब से जलाने का प्रयास किया गया है . आशंका है बदमाशों ने चालक की हत्या कर शव की पहचान मिटने के लिए उसके चेहरे पर तेज़ाब डाल दिया हो .
इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है .थाना सूरजपुर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश ने बताया कि कस्बा दादरी का रहने वाला 45 वर्षीय आबिद का शव तिलपता गोल चक्कर के पास मिला. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया . शव तेजाब से जला हुआ था . ऐसी आशंका है शव की पहचान छुपाने के लिए मृतक चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया हो.
इधर मृतक के परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है . पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस को शक है कि आपसी रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई है. पुलिस विभिन्न पहलुओं को जांच में रख कर मामले की जांच कर रही है.