ईलम सिंह नागर बने “CARWA” के प्रांतीय अध्यक्ष , फेडरेशन आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने किया स्वागत
ग्रेटर नोएडा : फेडरेशन ऑफ़ आरडब्लूए के ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष ईलम सिंह नागर को कॉफेडरेशन ऑफ़ ऑल रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (ऑल इण्डिया) पंजीकृत का प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के रूप में मनोनीत किया गया है .
बता दें कॉफेडरेशन ऑफ़ ऑल रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सामाजिक सरोकारों एवं शहरी क्षेत्र के निवासियों के के लिए कार्य करती है . एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन.पी. सिंह ने ईलम सिंह नागर को मनोनीत करते हुए कहा ईलम सिंह नागर की काबिलियत को देखते हुए उन्हें एसोसिएशन का प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है . इस प्रांत के अंदर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 34 शहर आते हैं जिसका अध्यक्ष ईलम सिंह नागर को बनाया गया है .
इस मौके पर नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष ईलम सिंह नागर ने कहा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वो पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे. उन्होंने कहा अपने सदस्य, संगठनों एवं आरडब्लूए को एक जुट करने एवं सदस्य संस्थानों के बीच आपसी सम्बन्धों को प्रगाढ़ एवं गतिशील बनाना उनकी प्राथमिकता होगी.
इसी क्रम में आज फेडरेशन की मीटिंग संरक्षक राजेश भाटी की अध्यक्षता में गामा- 1 सामुदायिक केंद्र आयोजित की गई . बैठक में ईलम सिंह नागर की CARWA के प्रांतीय अध्यक्ष बनाये जाने पर स्वागत किया गया. मीटिंग में फेडरेशनके विभिन्न सेक्टरों के अध्यक्ष व पदाधिकारी जिसमे फेडरेशन के महासचिव प्रमोद भाटी, जितेंदर सिंह, शेरसिंह भाटी, वीरेन्द्र रौसा, संजय भाटी, नवीन भाटी, एस.पी. शर्मा, चंद्रपाल बैंसला, चमन शास्त्री, रामानंद भाटी, एडवोकेट महावीर आर्य, राजा मावी, प्रमेन्द्र बैंसला, तिलक भाटी, सतीश भाटी, ओमपाल गुर्जर, जितेन्द्र नागर, अमित भाटी, रणवीर प्रधान, संदीप ठाकुर, मुनीराम भाटी, अशोक शर्मा, महेश भाटी, अशोक शर्मा, हरवीर मावी आदि उपस्थित रहे.