ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर में विकास कार्यों का शुभारम्भ
ग्रेटर नोएडा : आज कस्बा सूरजपुर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया. सूरजपुर कस्बे के निवासी विकास कार्य के लिए लगभग 15 सालों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जूझ रहा था जो अब केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा व दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर के अथक प्रयासों से सूरजपुर कस्बे में विकास कार्य का शुभारंभ की शुरुआत आज से आरंभ हो गई है .
शुभारंभ के अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि सूरजपुर कस्बे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आज से विकास कार्य का शुभारंभ लगभग 2 किलोमीटर लाक टेल नाली का कार्य शुरुआत हो गई है. जिससे कि अब सूरजपुर कस्बे का चहुमुखी विकास होगा शुभारंभ के मौके पर नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम अशोक अरोड़ा, वरिष्ठ प्रबंधक डोरीलाल वर्मा ने कहा कि सूरजपुर कस्बे का कार्य समयावधि के समय में पूरा करा दिया जाएगा .
सूरजपुर कस्बे में विकास कार्य कराए जाएंगे. इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीचंद शर्मा ग्रेटर नोएडा, मंडल अध्यक्ष सतीश गुलिया, जारचा मंडल अध्यक्ष बृजेश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य, पंचायत प्रकोष्ठ संयोजक सत्यपाल शर्मा, मूलचंद प्रधान, जयदेव शर्मा, भूदेव शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा नेताजी, ओमवीर बैसला, रवि जिंदल, सोनू, वीरपाल भगत, बीरबल शर्मा, रविंदर आर्य, देवेंद्र शर्मा, मानक शर्मा, मोहित शर्मा, बलराज भाटी, दिनेश शर्मा, राजेश ठेकेदार आदि गांव के सैकड़ों लोग वह सूरजपुर भाजपा के कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे.