जॉब के नाम पर ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

नोएडा : कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है . पुलिस ने इस मामले में सेक्टर 60 के बी ब्लाक स्थित एक कॉल सेंटर पर छापेमारी की और पांच आरोपियों को धर दबोचा।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान मूलरूप से बिहार निवासी निशांत सिन्हा, करनाल हरियाणा निवासी संदीप, रोहिणी दिल्ली निवासी विनय और लक्ष्मी नगर दिल्ली निवासी सौरव के रूप में हुई। निशांत लक्ष्मी नगर दिल्ली में और संदीप मोरना गांव में रहता है।

एसएचओ 58 अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि कंपनी का संचालक फरार है। पकड़े गए आरोपितों के पास से 12 मोबाइल फोन, छह लैपटाप, 50 हजार से अधिक लोगों के कॉल लॉग डेटा सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। नोएडा व दिल्ली में इनके पांच बैंक अकाउंट का पता लगा है। एसएचओ ने बताया कि मूलरूप से मुम्बई निवासी सुनील नाम के व्यक्ति को फोन कर आरोपितों ने नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। उनसे 68 हजार रुपये झांसा देकर जमा करा लिए थे। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की थी। केस दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार दोपहर कंपनी में छापेमारी की। इस दौरान पांच लोग पकड़े गए जबकि कंपनी संचालक फरार हो गया। कंपनी से मिले कॉ¨लग डेटा, बैंक खाता की जांच व फरार चल रहे आरोपितों के पकड़े जाने पर उनसे पूछताछ पर ही पता लगा पाएगा कि आरोपित अबतक कितने लोगों से ठगी कर चुके हैं। आरोपितों द्वारा हजारों लोगों से ठगी की आशंका है। पूछताछ में पता लगा है कि इस कॉल सेंटर से हर रोज करीब 1800 लोगों को फोन किये जाते थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी देखे:-

तमंचे के बल पर राशन डीलर से नगदी छीनने का आरोप
जहांगीरपुर चौकी पुलिस ने अवैध गांजा के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार
हथियार की नोंक पर बदमाशों ने लूटी बाइक
ग्रेटर नोएडा : 25 हज़ार लीटर अवैध शराब के साथ 10 लोग गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : भारत बंद के दौरान सड़क जाम करने वाले 400 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर कंपनी में बदमाशों ने की लूट
5 पुलिसवालों की लाशों को एक के ऊपर एक रखकर जलाना चाहता था,विकास दुबे
सरकारी पैसा गबन करने के नियत से दी थी लूट की सूचना
दोस्त ने की दोस्त की हत्या
विभाग ने अपने ही लेखपाल पर दर्ज कराया मुकदमा
बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई गिरफ्तार
कंपनी के लॉकर से करोड़ों की चांदी गायब, जांच में जुटी पुलिस
सुमित हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
जुआ खेलते चार गिरफ्तार
अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले चार गिरफ्तार