गलगोटिया कालेज में फैक्लटी डैवलपमैंट प्रोग्राम का शुभारम्भ
ग्रेटर नोएडा : गलगोटिया काॅलिज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी ग्रेटर नोएडा में सीएस विभाग के द्वारा फैक्लटी डैवलपमैंट प्रोग्राम आॅन ऐमबेडिड सिस्टम पर पांच दिवसीय संगोष्ठी का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अथिति सैटपा इफकोटैक प्रा. लिमिटिड के निदेशक विकास कालरा रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रजवलित करके सरस्वती वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम की रूप रेखा विभाग अध्यक्ष डाॅ0 विष्णु शर्मा ने प्रस्तुत की।
आए हुए अथितियों का स्वागत राजीव कुमार नाथ और लखनेश कुमार ने पुष्प गुच्छ के साथ किया। प्रोग्राम में विकास कालरा ने ऐम्बेडिड सिस्टम के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए बताया कि इस तकनीक के द्वारा प्रोडक्ट को कैसे आॅपरेट किया जाता है। जिसके बाद आए हुए वक्ता अमित भंडारी ( आर0 के0 सिस्टम ) संजय सिंह हेविल्स और वैंक्टेश, सैटपा इंफोटैक आदि ने ऐम्बेडिड सिस्टम के विषयात्मक एंव प्रयोगात्मक पहलू के बारें में विस्तार से दिन के तीन सत्रों में चर्चा की। कार्यक्रम के दोरान काॅलिज के निदेशक डाॅ0 वी0 के0 द्विवेदी, और अन्य अध्यापकगण मोजूद रहे। ।