चैंपियंस ट्रॉफी : फ़ाइनल में पहुंचा भारत, अब पकिस्तान से होगा सुपरहिट मुकाबला
बर्मिंघम. चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली। मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 264/7 रन बनाए थे, जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 40.1 ओवर में 1 विकेट पर 265 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 123*, विराट कोहली ने 96* और शिखर धवन ने 46 रन की इनिंग खेली। ऐसे गिरे भारत के विकेट…
– टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 88 बॉल पर 87 रन की पार्टनरशिप की।
– भारत को पहला झटका 14.4 ओवर में शिखर धवन के रूप में लगा। उन्हें मशरफे मुर्तजा की बॉल पर मोसदेक हुसैन ने कैच कर लिया। धवन 34 बॉल पर 46 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 सिक्स भी लगाया।
चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित की पहली सेन्चुरी
– मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी में अपनी पहली सेन्चुरी लगाई। वे 129 बॉल पर 123* रन बनाकर नॉट आउट रहे।
– ये उनके वनडे करियर की 11वीं और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी सेन्चुरी रही। उन्होंने अपने 100 रन 111 बॉल पर पूरे किए थे।
गांगुली से आगे निकले धवन
– शिखर धवन चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की हिस्ट्री में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा।
– गांगुली ने इस टूर्नामेंट में 11 इनिंग्स में 665 रन बनाए थे। वहीं शिखर धवन 9 इनिंग्स के दौरान 680 रन बना चुके हैं।
– इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिस गेल टॉप पर हैं, जिन्होंने 791 रन बनाए हैं। वहीं धवन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। धवन से आगे अब कुमार संगाकारा हैं, जिनके नाम 683 रन हैं।
विराट ने लगाई फिफ्टी
– मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई। उन्होंने अपने 50 रन 42 बॉल पर पूरे किए।
– ये उनके करियर की 42वीं और बांग्लादेश के खिलाफ तीसरी फिफ्टी रही। इसके अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में ये उनकी तीसरी फिफ्टी है।
ऐसी रही थी बांग्लादेश की इनिंग
– टॉस हारकर पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही और पहले ही ओवर में एक विकेट गिर गया। इसके बाद 31 रन तक पहुंचते-पहुंचते दूसरा विकेट भी गिर गया।
– तीसरे विकेट के लिए तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम के बीच 123 रन की पार्टनरशिप हुई। जो कि मैच की सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही।
– इसके बाद थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार विकेट गिरते रहे और बांग्लादेश की टीम 7 विकेट पर 264 रन ही बना सकी।
– बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल ने 70, मुश्फिकुर रहीम ने 61, मशरफे मुर्तजा ने 30*, मेहमुदुल्लाह ने 21 और सब्बीर रहमान ने 19 रन बनाए।
– भारत की ओर से केदार जाधव सबसे सफल बॉलर रहे, जिन्होंने 6 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर ने 53 रन देकर 2 विकेट लिए।
ऐसे आउट हुए बांग्लादेश के प्लेयर्स
– टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर की आखिरी बॉल पर ही टीम को पहला झटका लग गया।
– भुवनेश्वर कुमार ने सौम्य सरकार (0) को बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर केवल 1 रन था।
– दूसरा विकेट भी भुवनेश्वर कुमार को मिला, जब 6.4 ओवर में उनकी बॉल पर सब्बीर रहमान (19) को रवींद्र जडेजा ने कैच कर लिया। इस वक्त स्कोर 31 रन था।
– तमीम इकबाल (70) के रूप में बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा। 27.6 ओवर में केदार जाधव ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
– चौथा विकेट शाकिब अल हसन (15) का रहा। जो 34.2 ओवर में 154 रन के स्कोर पर जडेजा की बॉल पर धोनी के हाथों कैच आउट हो गए।
– एक ओवर बाद ही केदार जाधव ने मुश्फिकुर रहीम (61) को आउट करके बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिराया। केदार की बॉल पर विराट ने उनका कैच लिया।
– बांग्लादेश का छठा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। जब 42.3 ओवर में उन्होंने मोसदेक हुसैन (15) को अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया। आउट होने से पहले उन्होंने मेहमुदुल्लाह के साथ 39 रन की पार्टनरशिप की।
– सातवां विकेट मेहमुदुल्लाह (21) का रहा, जो 44.6 ओवर में बुमराह की बॉल पर बोल्ड हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 224 रन था।
तमीम इकबाल ने लगाई फिफ्टी
– मैच में बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए शानदार फिफ्टी लगाई। वे 82 बॉल पर 70 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इनिंग में उन्होंने 7 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। तमीम ने अपने 50 रन 62 बॉल पर पूरे किए थे।
– ये तमीम के वनडे करियर की 38वीं फिफ्टी रही। वहीं भारत के खिलाफ 7वीं फिफ्टी है। आउट होने से पहले मुश्फिकुर रहीम के साथ मिलकर उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 123 रन की पार्टनरशिप भी की।
तमीम को मिला था जीवनदान
– 12.5 ओवर में बांग्लादेशी बैट्समैन तमीम इकबाल को एक जीवनदान भी मिला था। जब पंड्या ने नो-बॉल पर उन्हें बोल्ड कर दिया था। उस वक्त वे केवल 17 रन पर बैटिंग कर रहे थे।
61 बनाकर आउट हुए मुश्फिकुर रहीम
– मुश्फिकुर ने भी मैच में शानदार फिफ्टी लगाई। वे 85 बॉल पर 61 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 4 चौके भी लगाए।
– ये उनके वनडे करियर की 26वीं और भारत के खिलाफ तीसरी फिफ्टी रही। उन्होंने अपने 50 रन 61 बॉल पर पूरे किए थे।
बारिश हुई, तो ऐसे तय होगा दूसरा फाइनलिस्ट
– चैम्पियंस ट्रॉफी में अब तक ज्यादातर मैचों में बारिश ने खलल डाला है। इस मैच में भी बादल छाए रहने की आशंका है। बता दें कि अगर बारिश के कारण दूसरा सेमीफाइनल नहीं होता है तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी। लीग राउंड में आगे रहने की वजह से टीम इंडिया को फायदा मिलेगा।
– टीम इंडिया ने लीग मैच में तीन में से दो मैच जीते और एक हारा था। वहीं, बांग्लादेश को एकमात्र जीत न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। उसे एक मैच में हार मिली, जबकि एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था।
– सेमीफाइनल के लिए टूर्नामेंट में रिजर्व डे नहीं है। हालांकि, 18 जून को होने वाले फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है।
आगे की स्लाइड्स में देखें, मैच के फोटोज…