अभियान चलाकर दनकौर पुलिस ने दबोचे 15 वांटेड वारंटी
दनकौर:एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार को दनकौर पुलिस ने अभियान चलाकर 15 वांछित व वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने वांछित व वारंटी अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश थानाध्यक्षों को दिए हैं। इसी क्रम में कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर दनकौर कोतवाली पुलिस ने इरशाद पुत्र इब्राहीम निवासी बिलासपुर,असलम पुत्र मुन्ना निवासी बिलासपुर, जुगेंद्र नाथ पुत्र कृपाल सिंह निवासी महमूदपुर गुर्जर, वीरेंद्र पुत्र कृपाल सिंह निवासी महमूदपुर गुर्जर, यासीन पुत्र तहसीन निवासी मंडपा, मोहब्बत पुत्र जमशेद निवासी मंडपा , सुनील पुत्र राजपाल निवासी झालड़ा,जयराम पुत्र बालकराम निवासी कनारसी,अमित पुत्र घनश्याम निवासी नवादा,सुंदर सिंह पुत्र हरवीर सिंह निवासी चीती, विनोद पुत्र मनसुख निवासी चीती, सुनील पुत्र राजपाल झालड़ा, राजकुमार पुत्र कृष्ण निवासी जगनपुर, जाहिद पुत्र वहीद ऊंची दनकौर, यूसुफ पुत्र इब्राहिम निवासी ऊंची दनकौर वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। दनकौर कोतवाली प्रभारी फरमूद अली ने बताया कि वांछित व वारंटी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर धरपकड़ की जा रही है। —साभार: खालिद सैफी