वैभव एसोसिएट्स ने की वेब साईट की शुरुआत, टैक्स से संबधित मिलेंगी जानकारी
ग्रेटर नोएडा : आज संजय श्रीवास्तव “नाटी” सदस्य संगत पंगत मेडिकल विंग, सलाहकार अन्तार्ष्ट्रीय कायस्थ एकता परिवार वयापार और मेडिकल प्रकोष्ठ ने वैभव एसोसिएट्स की अपनी वेब साइट की शुरआत की.
Rampur Jagir Road A R S Complex में स्थित हवेली किंग में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान चित्रगुप्त जी का पूजन हुआ. उसके बाद संजय श्रीवास्तव “नाटी” की पुत्री फाल्गुनी के जन्मदिवस का केक काटा गया. जे.सी श्रीवास्तव जी ने क्लिक कर वेब साइट WWW.VAIBHAVASSOCIATES.ORG लांच किया.
वेब साइट लांच के कार्यक्रम में शरद गौतम, जे.एस राणा, दिवाकर दुबे, सरबजीत सिंह, बजरंग गोयल, राकेश जैन, कायस्थ समाज की ओर से डाक्टर रेनू वर्मा, शेखर धर, सुनील सक्सेना, समीर सिन्हा, शशि चंद्रा, विनीता चंद्रा, प्रिया सिन्हा, अंजू श्रीवास्तव, वीरेश श्रीवास्तव, शिक्षक प्रतिमा दीक्षित व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे .
वैभव एसोसिएट्स के एमडी संजय श्रीवास्तव नौटी ने बताया लांच की गयी वेब साइट WWW.VAIBHAVASSOCIATES.ORG पर टैक्स से संबधित सभी जानकारियाँ उपलब्ध कराने की कोशिश की गयी है. साथ ही साथ सोशल पेज पर कायस्थ समाज के अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर्स और ब्लड डोनर्स अपनी जानकारी भर कर जुड़ सकेंगे और समाज के सभी लोग इनसे सुविधा का लाभ ले सकेंगे. वेबसाईट Frantic Infotech द्वारा डेवलप्ड किया गया है .